कृषि और लघु-मध्यम उद्यमों के लिए ‘आई प्लेबुक’ और ‘AI सैंडबॉक्स श्वेत पत्र’ लॉन्च — AI आपनाने की दिशा में बड़ा कदम!
नई दिल्ली। फैज़ान ख़ान भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) को ज़िम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ अपनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। देश के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने ‘कृषि और लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए एआई प्लेबुक’ और ‘एआई सैंडबॉक्स श्वेत पत्र’ लॉन्च किया है।…
