दिल्ली, 8 अक्टूबर, जावेद अख्तर
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़े टेक इवेंट India Mobile Congress 2025 का उद्घाटन कर दिया है. इस बार IMC 2025 की थीम है Innovate to Transform. 8 से 11 अक्टूबर तक यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस इवेंट में कई अहम मुद्दों पर फोकस रहेगा जैसे कि 6G, सैटकॉम, क्वांटम कम्युनिकेशन और Cybersecurity आदि.
ये टेक इवेंट एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी, दूरसंचार और मीडिया इवेंट है. इस इवेंट का आयोजन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी COAI और दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है. इस साल 8 से 11 अक्तूबर तक इवेंट नई दिल्ली के यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है.”
क्या आपका अगला इंटरनेट कनेक्शन सीधे अंतरिक्ष से आएगा? भारत मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 में 6G स्पीड और सैटेलाइट इंटरनेट जैसे भविष्य के तकनीकी नज़ारे पेश हो रहे हैं। नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया। चार दिवसीय IMC 2025 एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी इवेंट है, जिसकी थीम “Innovate to Transform” रखी गई है – यह भारत के डिजिटल परिवर्तन और नवाचार-प्रेरित विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
अगली पीढ़ी की तकनीकों का मेला
इस भव्य आयोजन में दुनिया भर से उद्योग के अग्रणी, नीति-निर्माता और नवप्रवर्तक जुटे हैं, जो दूरसंचार एवं उभरती तकनीकों में नवीनतम प्रगति प्रदर्शित कर रहे हैं। IMC 2025 में 1600 से अधिक उपयोग मामलों (use-cases) का लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है, जिनमें 5G, 6G, कृत्रिम मेधा (AI), स्मार्ट मोबिलिटी, साइबर सुरक्षा, क्वांटम कंप्यूटिंग और ग्रीन टेक जैसी अत्याधुनिक तकनीकें शामिल हैं। सैटेलाइट इंटरनेट जैसी गैर-स्थलीय कनेक्टिविटी तकनीक भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जिससे देश के दूरदराज क्षेत्रों तक इंटरनेट पहुँचाने के प्रयास और अधिक सशक्त होंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 1.5 लाख दर्शक, 7,000 प्रतिनिधि और 400 से अधिक कंपनियाँ भाग ले रही हैं, जो इसे वाकई वैश्विक मंच बनाती हैं।
तकनीक उपभोक्ता से डिजिटल ध्वजधर
IMC 2025 केवल प्रदर्शनी नहीं, बल्कि भारत की बदलती तकनीकी पहचान का प्रतीक भी है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार, भारत अब “तकनीक उपभोक्ता” से आगे बढ़कर “डिजिटल ध्वजधर” बन चुका है। पिछले एक दशक में भारत में मोबाइल डेटा की कीमतों में लगभग 98% की गिरावट आई है और अब देश में करीब 120 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं — जो दुनिया की कुल मोबाइल आबादी का लगभग पाँचवां हिस्सा है। सस्ते डेटा, डिजिटल पेमेंट्स और नवाचार-आधारित नीतियों ने भारत को तकनीक के क्षेत्र में एक नई ऊँचाई पर पहुँचा दिया है।
निष्कर्षतः, IMC 2025 सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि यह भारत के “भविष्य के इंटरनेट युग” की झलक है — जहाँ 6G और सैटेलाइट इंटरनेट जैसी तकनीकें भारत को डिजिटल विश्व की अगली कतार में खड़ा कर रही हैं।
( लेखक आईटी और डिजिटल तकनीकी एक्सपर्ट है और पिछले 20 सालों इस क्षेत्र में कार्यरत हैं)
