“एशिया कप का महासंग्राम: ग्रुप-B में आज अफ़ग़ानिस्तान बनाम श्रीलंका की रोमांचक भिड़ंत!
Sports Desk अबू धाबी का मैदान तैयार, रोमांच चरम परएशिया कप ट्वेंटी-20 क्रिकेट के ग्रुप-B के महत्त्वपूर्ण मुकाबले में आज अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका आमने-सामने होंगे। भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होने वाला यह मैच अफ़ग़ानिस्तान के लिए करो या मरो जैसा है—सुपर-4 में जगह बनाने के लिए जीत हर हाल में ज़रूरी है।…
