अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ‘सुरक्षित निवेश’ की मांग और भारतीय रुपए की गिरावट ने भारतीय कीमती धातुओं को नई ऊँचाइयाँ तक पहुंचा दिया। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली में 9,700 रुपए की तेज छलांग लगाकर 1,30,300 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गई।
चांदी ने भी पीछे नहीं छोड़ी — 1,57,400 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) की रिकॉर्ड स्थापित कीमत पर पहुंच गई। कारोबारियों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए कमजोर होने से ये रफ्तार संभव हुई है।
इस वर्ष अब तक की तस्वीर देखिए —
-
सोने ने 51,350 रुपए (या 65.04%) की छलांग लगाई; वर्ष की शुरुआत में इसकी कीमत थी 78,950 रुपए।
-
चांदी ने भी 67,700 रुपए (या 75.47%) की वृद्धि दिखाई; 2024 के अंत में यह थी 89,700 रुपए प्रति किलोग्राम।
वैश्विक दृश्य भी यही कहानी बयां कर रहा है —
सोना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग 2% चढ़कर $3,949.58 प्रति औंस के ऊपर पहुंच गया, जबकि चांदी $48.75 प्रति औंस से ऊपर गई।
MCX पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 1,962 रुपए बढ़कर 1,20,075 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
आर्थिक पृष्ठभूमि में एक बड़ी बात: बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट कहती है कि इस त्योहारी सीजन (अक्टूबर से दिसंबर) में देशभर में 12–14 लाख करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है। इसका असर खासकर वस्त्र, शादी, इलेक्ट्रॉनिक्स व ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में दिखेगा।
