पीएम मोदी ने युवाओं के लिए 62,000 करोड़ की योजनाएं लॉन्च कीं — शिक्षा, कौशल और रोजगार पर बड़ा फोकस

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की शुरुआत की। इन योजनाओं का उद्देश्य भारत के युवाओं को शिक्षा, कौशल और उद्यमिता के क्षेत्र में सशक्त बनाना है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन (PM-Setu) कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जो देश भर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के माध्यम से लागू किया जाएगा।


पीएम मोदी बोले — “कौशल ही भारत की असली ताकत”

प्रधानमंत्री ने कहा कि “राष्ट्र निर्माण में कौशल की भूमिका अहम है”। उन्होंने बताया कि सरकार युवाओं को भविष्य का लीडर बनाने के लिए स्किल और इनोवेशन पर खास ध्यान दे रही है। पीएम मोदी ने कहा, “भारत ज्ञान और कौशल का देश है, और यही हमारी सबसे बड़ी बौद्धिक शक्ति है।”


पीएम-सेतु योजना से 1,000 से ज्यादा आईटीआई को लाभ

पीएम मोदी ने बताया कि PM-Setu योजना के अंतर्गत देशभर के 1,000 से अधिक आईटीआई को आधुनिक मशीनों और तकनीक से उन्नत किया जाएगा। इस योजना से युवाओं को वैश्विक स्किल डिमांड से जोड़ने में मदद मिलेगी और भारत को “वर्ल्ड स्किल हब” बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।


कर्पूरी ठाकुर के नाम पर बनेगा नया कौशल विश्वविद्यालय

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके नाम पर स्थापित किया जाने वाला कौशल विश्वविद्यालय समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उनके विजन को आगे बढ़ाएगा।


बिहार के युवाओं के लिए डबल बोनस

पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश में जीएसटी बचत उत्सव चल रहा है और यह बिहार के युवाओं के लिए डबल बोनस का समय है। उन्होंने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की भी शुरुआत की, जिसके तहत प्रति वर्ष 5 लाख स्नातक युवाओं को निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग और 2 साल तक ₹1,000 मासिक भत्ता मिलेगा।


देशभर में 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाएँ

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल स्कूलों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का भी उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने 46 शीर्ष मेधावी आईटीआई विद्यार्थियों को सम्मानित किया।


देश को “ग्लोबल स्किल सेंटर” बनाने की दिशा में कदम

केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की दृष्टि के अनुरूप भारत को वैश्विक कौशल केंद्र (Global Skill Hub) के रूप में स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्चुअल रूप से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *