नई दिल्ली, 4 अक्टूबर 2025 — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन से लगभग ₹62,000 करोड़ से अधिक की लागत वाली अनेक युवा-केंद्रित पहलों का शुभारंभ करेंगे।
इन योजनाओं का उद्देश्य शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्र में एक निर्णायक कदम उठाना है।
मुख्य घोषणाएँ
-
प्रधानमंत्री पीएम-सेतु (PM-SETU: Pradhan Mantri Skilling and Employability Transformation through Upgraded ITIs) योजना का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसके तहत देश भर में 1,000 सरकारी आईटीआई (ITI) संस्थानों को “हब-एंड-स्पोक” मॉडल पर उन्नत किया जाएगा।
— प्रत्येक हब में नवाचार केंद्र, प्रयोगशालाएँ, डिजिटल शिक्षा प्रणाली, प्रशिक्षक प्रशिक्षण सुविधाएँ और प्लेसमेंट सहायता होंगी।
— इस योजना का पहले चरण बिहार (पटना, दरभंगा आदि) में विशेष जोर देगा। -
34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया जाएगा — ये नवोदय विद्यालयों और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित होंगी और 12 उच्च मांग क्षेत्रों (जैसे सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि, लॉजिस्टिक्स, ऑटोमोटिव, पर्यटन आदि) में प्रशिक्षण देंगी।
— इसके लिए 1,200 व्यावसायिक शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की भी योजना है।
बिहार पर विशेष घोषणाएँ
-
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत — लगभग 5 लाख स्नातकों को दो वर्षों तक ₹1,000 प्रति माह भत्ता तथा निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण।
-
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का नया स्वरूप — छात्रों को ₹4 लाख तक का ब्याज-मुक्त शिक्षा ऋण।
-
जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन।
-
बिहार के चार विश्वविद्यालयों (पटना विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय) में नई शैक्षणिक एवं अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला।
-
एनआईटी पटना के बिहटा परिसर का उद्घाटन।
-
राज्य में 4,000 से अधिक नए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र।
-
कक्षा 9 और 10 के लगभग 25 लाख छात्रों को ₹450 करोड़ की छात्रवृत्ति।
अन्य घोषणाएँ
-
कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन, जिसमें 46 शीर्ष आईटीआई संस्थानों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
