Bareilly Violence: फरहत का मकान आज सील, बवाल से जुड़ीं 100 से अधिक संपत्तियां चिह्नित

बरेली में हाल ही में हुए बवाल के बाद पुलिस और प्रशासन सख़्त एक्शन मोड में हैं। मौलाना तौकीर रजा खां को पनाह देने वाले उनके करीबी फरहत खां का मकान आज यानी शुक्रवार को बीडीए (Bareilly Development Authority) सील करने जा रहा है।


 फरहत का मकान अवैध घोषित

  • फरहत का मकान फाइक एन्क्लेव में है।

  • बीडीए ने बारादरी थाना पुलिस के माध्यम से नोटिस तामील कराया था।

  • नोटिस में मकान को अवैध निर्माण बताते हुए 3 अक्टूबर से पहले खाली करने का आदेश दिया गया।

  • लेकिन घर खाली न होने पर अब सीलिंग की कार्रवाई होगी।


 बवाल के बाद कार्रवाई तेज

  • 26 सितंबर को हुए बवाल के दौरान मौलाना तौकीर रजा खां फरहत के घर पर ही मौजूद थे।

  • यहीं से पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार किया था।

  • अगले दिन फरहत और उसका बेटा भी सलाखों के पीछे पहुँचे।

  • बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि बवाल में शामिल और मददगार लोगों की संपत्तियों पर सख्त कार्रवाई जारी है।


 100 से ज्यादा संपत्तियां चिह्नित

  • अब तक जखीरा, बिहारीपुर और झुमका तिराहा क्षेत्र में आरोपियों की 100+ संपत्तियां चिह्नित।

  • इसमें आईएमसी के पूर्व प्रवक्ता डॉ. नफीस और जिलाध्यक्ष नदीम खान की संपत्तियां भी शामिल।

  • अगर किसी भी निर्माण में मानचित्र नियमों का उल्लंघन मिला तो तुरंत ध्वस्तीकरण या सीलिंग होगी।


 हाई अलर्ट और इंटरनेट बंद

  • बरेली पुलिस और प्रशासन शहर में हाई अलर्ट पर है।

  • दशहरा और जुमे की नमाज़ को देखते हुए सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

  • दूसरे जिलों से आई पुलिस को 4 अक्टूबर तक रोका गया है।

  • इंटरनेट सेवाएं भी 3 अक्टूबर दोपहर से 4 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक बंद कर दी गई हैं।


 यह कार्रवाई सिर्फ फरहत तक सीमित नहीं, बल्कि उन सभी के खिलाफ होगी जिन पर बरेली हिंसा को हवा देने का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *