निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनावों और विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के उपचुनावों के दौरान अब तक ₹100 करोड़ से अधिक मूल्य के अवैध प्रलोभन ज़ब्त किए हैं।
इनमें लगभग ₹9 करोड़ नकद, ₹42 करोड़ की शराब, ₹24 करोड़ के नशीले पदार्थ और ₹26 करोड़ मूल्य के अन्य सामान शामिल हैं।
आयोग ने बताया कि ये कार्रवाई विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वित प्रयासों से संभव हुई है। बिहार में 824 उड़न दस्ते (फ्लाइंग स्क्वाड्स) तैनात किए गए हैं, जो सी-विजिल (C-Vigil) ऐप के माध्यम से मिली शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं।
राजनीतिक दलों और नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया है कि वे ECI नेट और C-Vigil ऐप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करें। आयोग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चुनावी अवधि में नकदी, शराब, नशा और अन्य प्रलोभनों पर कड़ी निगरानी रखें, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित हो सकें।
