नई दिल्ली: भारत सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित भारतीय तकनीकी मिशन को फिर से भारतीय दूतावास का दर्जा दे दिया है। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह कदम भारत-अफ़ग़ानिस्तान के आपसी सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इसी महीने अफ़ग़ान विदेश मंत्री मौलवी अमीर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा के दौरान इस उन्नयन की घोषणा की थी। मुत्ताकी 9 से 16 अक्टूबर तक भारत दौरे पर रहे।
मंत्रालय के अनुसार, अब काबुल स्थित भारतीय दूतावास अफ़ग़ान समाज की जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए वहाँ के विकास, मानवीय सहायता और क्षमता-निर्माण से जुड़े कार्यक्रमों में भारत की भूमिका को और सशक्त करेगा।
