गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केवड़िया के एकता नगर से 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में राजपीपला में बिरसा मुंडा जनजातीय विश्वविद्यालय, गरुड़ेश्वर में हॉस्पिटैलिटी जिले का पहला चरण, तथा 367 करोड़ रुपये की लागत वाले भारत के शाही साम्राज्यों के संग्रहालय और खेल परिसर सहित कुल 10 महत्वाकांक्षी परियोजनाएँ शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने इन परियोजनाओं को जनजातीय विकास, इको-टूरिज्म, हरित आवागमन और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को प्रोत्साहित करने की दिशा में बड़ा कदम बताया। इनसे न केवल क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक अवसर बढ़ेंगे, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रयासों को भी बल मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 25 ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो एकता नगर में पर्यावरण अनुकूल आवागमन प्रणाली को बढ़ावा देंगी।
यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात के दो दिवसीय प्रवास का हिस्सा है। वे कल, 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
यह पूरा कार्यक्रम प्रधानमंत्री के “विकसित भारत, सशक्त गुजरात” के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
