बाल-बाल बचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू: केरल में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के वक्त हेलीपैड धंसा, धक्का देकर निकाला गया चॉपर!

केरल के पथानमथिट्टा ज़िले से आज सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू साबरीमाला यात्रा के लिए पहुंची थीं, जब उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान हेलीपैड का हिस्सा अचानक धंस गया।

यह वाकया प्रमादम स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम के हेलिपैड पर हुआ, जहां नया कंक्रीट हाल ही में डाला गया था। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर के पहिए उसी हिस्से में धंस गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अग्निशमन विभाग के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और हाथों से धक्का देकर राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर को बाहर निकाला।

वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर कुछ सेकंड तक फंसा रहा, लेकिन सतर्कता और टीमवर्क से स्थिति संभाल ली गई। राहत की बात यह रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ और राष्ट्रपति मुर्मू सुरक्षित हेलीकॉप्टर से उतरकर सड़क मार्ग से पंबा के लिए रवाना हो गईं।

इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है, और अब लैंडिंग पैड की गुणवत्ता व रखरखाव को लेकर जांच शुरू की जा रही है।


दुनिया में ऐसे हादसे पहले भी हुए हैं
भारत में राष्ट्रपति मुर्मू के साथ यह ‘बाल-बाल बचने’ वाली घटना पहली बार नहीं है जब किसी राष्ट्राध्यक्ष का हेलीकॉप्टर जोखिम में आया हो।

हाल ही में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रायसी के हेलीकॉप्टर की भी मई 2024 में पहाड़ी इलाके में क्रैश-लैंडिंग हुई थी, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई थी। वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी एक बार “मरीन वन” हेलीकॉप्टर ब्रिटेन में आपात लैंडिंग के लिए मजबूर हुआ था, जब उसमें हाइड्रोलिक सिस्टम की दिक्कत आई थी।

इन घटनाओं ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि ‘क्या दुनिया भर में वीवीआईपी हवाई सुरक्षा उतनी सुरक्षित है जितनी मानी जाती है?’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *