पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार बिहार के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर काम किया गया है। उन्होंने ऐलान किया कि आने वाले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
अब तक 10 लाख सरकारी नौकरियां और 39 लाख रोजगार
सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में सरकार ने 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य तय किया था। अब तक 10 लाख सरकारी नौकरियां और 39 लाख रोजगार उपलब्ध कराए जा चुके हैं। विधानसभा चुनाव से पहले 50 लाख से अधिक रोजगार और नौकरियां देने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
बजट में जबरदस्त वृद्धि
नीतीश कुमार ने कहा कि 2005-06 में राज्य का बजट 28 हजार करोड़ रुपये था। 2006-07 में यह बढ़कर 34 हजार करोड़ हुआ और आज यह 3 लाख 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अब कानून का राज है और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया और बिजली के क्षेत्र में व्यापक बदलाव हुआ है।
महिलाओं और पेंशनधारकों के लिए योजनाएँ
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि हाल में वृद्धों, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है, जिससे 1 करोड़ 12 लाख लोगों को फायदा हो रहा है।
महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत सितंबर से प्रत्येक घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। जिनका व्यवसाय अच्छा चलेगा उन्हें 2 लाख रुपये तक अतिरिक्त मदद भी मिलेगी।
आधारभूत संरचना और विकास कार्य
सीएम ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत हर घर तक बिजली, नल का जल और शौचालय पहुंच चुका है, साथ ही सभी टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है।
उन्होंने पालीगंज प्रखंड के सिकरिया ग्राम में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया और पुनपुन से 1159 करोड़ 84 लाख रुपये की 17 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
