नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का इंतज़ार जल्द खत्म होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, भारत निर्वाचन आयोग (ECI) अगले हफ्ते चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। आयोग आज, मंगलवार (30 सितंबर) को अंतिम मतदाता सूची (Final Voter List) जारी करेगा। इसी के बाद विधानसभा चुनावों का पूरा शेड्यूल घोषित होने की संभावना है।
छठ के बाद शुरू हो सकता है पहला चरण
रिपोर्ट्स के अनुसार, मतदान का पहला चरण अक्तूबर के आख़िरी सप्ताह में छठ महापर्व के बाद शुरू हो सकता है। इस साल छठ पूजा 25 से 28 अक्तूबर के बीच मनाई जाएगी। ऐसे में बिहार में चुनाव या तो अक्तूबर के अंतिम दिनों में या फिर नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू होंगे।
ध्यान रहे, मौजूदा बिहार सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
470 पर्यवेक्षक होंगे तैनात
चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव और कुछ उपचुनावों की निगरानी के लिए कम से कम 470 पर्यवेक्षकों (Observers) की तैनाती की है। इनमें सामान्य, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षक शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों को 3 अक्तूबर को ब्रीफिंग दी जाएगी।
क्या है खास
- 30 सितंबर: फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी
- अगले हफ्ते: चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव
- छठ के बाद: पहले चरण का मतदान अक्तूबर अंत या नवंबर की शुरुआत में
- 22 नवंबर: मौजूदा सरकार का कार्यकाल खत्म
यह चुनावी ऐलान बिहार की राजनीति में बड़ा मोड़ साबित होगा। सभी की नज़र अब निर्वाचन आयोग की आधिकारिक घोषणा पर टिकी है।
