बर्बाद हुई लाखों यात्रियों की दिवाली, फिर क्रैश हुई IRCTC की टिकट साइट!
नई दिल्ली — “मेरी दिवाली बर्बाद करने के लिए थैंक्यू IRCTC” — यह नाराज़गी आज कई यात्रियों की ज़ुबानी सुनने को मिली, जिन्हें धनतेरस की ट्रिप की योजना थी। लेकिन जैसे ही IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप (Mobile App) पर अचानक डाउन हो गई, उनका “Tatkal टिकट बुक करने का सपना” अधूरा रह गया।…
