नई दिल्ली, 19 सितंबर 2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी द्वारा लिखे गए एक लेख को साझा करते हुए “मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0” को देश के बच्चों, किशोरियों और गर्भवती माताओं के पोषण सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “देश भर में फैले आंगनवाड़ी केंद्रों के विशाल नेटवर्क के माध्यम से लाखों लाभार्थियों को सहायता मिल रही है।”
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने आगे लिखा,
“मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 बच्चों, किशोरियों और गर्भवती माताओं के पोषण में सुधार के लिए की गई एक बड़ी पहल है। इसके तहत देशभर में फैले आंगनवाड़ी केंद्रों के विशाल नेटवर्क के जरिए करोड़ों लाभार्थियों को मदद मिल रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की इस योजना से हमारे करोड़ों बच्चों का भविष्य संवर रहा है, जिसे केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी जी ने अपने आलेख में विस्तार से बताया है।”
मिशन का उद्देश्य
मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 का मुख्य उद्देश्य बच्चों, किशोरियों और गर्भवती महिलाओं को सुदृढ़ पोषण, स्वास्थ्य सेवाएं और प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करना है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की इस पहल से देश के नौनिहालों का शारीरिक एवं मानसिक विकास सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।
यह मिशन देशभर में पोषण स्तर सुधारने और भविष्य की पीढ़ी को स्वस्थ एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
