डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार एक अक्टूबर से ऑनलाइन गेमिंग कानून के नियमों को लागू करने जा रही है। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बताया कि पिछले महीने संसद में पास होने के बाद कानून अमल में आ चुका है।
बता दें कि 22 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक, 2025 को अपनी मंजूरी दे दी थी। यह कानून ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ हानिकारक ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवाओं, विज्ञापनों और उनसे संबंधित वित्तीय लेन-देन पर प्रतिबंध लगाने के लिए लाया गया था।
