China Masters 2025: सात्विक-चिराग का टूटा सपना… लगातार दूसरा फाइनल गंवाया, कोरियाई जोड़ी बनी चैम्पियन

Sports Desk भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने से चूक गई। रविवार को चीन के शेनझेन में खेले गए मेन्स डबल्स फाइनल में 8वीं वरीयता प्राप्त सात्विक-चिराग को कोरिया की जोड़ी किम वोन हो और सियो सियुंग जाए ने 41 मिनट तक चले मुकाबले में 19-21, 14-21 से पराजित किया।

शानदार शुरुआत, लेकिन बढ़त बरकरार नहीं रख पाए

पहले गेम में इंटरवल तक भारतीय जोड़ी 11-7 से आगे थी और खिताब जीतने की मजबूत दावेदार लग रही थी। लेकिन गेम के आगे बढ़ते ही उनकी लय बिगड़ती गई। नतीजा यह हुआ कि अच्छी शुरुआत के बावजूद सात्विक-चिराग पहला गेम 19-21 से हार गए।

पहली बार फाइनल, पर खिताब से दूर

यह पहला मौका था जब सात्विक और चिराग ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। शानदार सफर के बावजूद वे खिताब अपने नाम नहीं कर सके और भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदें अधूरी रह गईं।

भारतीय बैडमिंटन के लिए यह प्रदर्शन भले ही स्वर्णिम न रहा हो, लेकिन सात्विक-चिराग की फाइनल तक की यात्रा ने आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *