किसानों के लिए वरदान साबित होंगी नई जीएसटी दरें: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

नई जीएसटी दरों से कृषि उपकरण सस्ते होंगे, उत्पादन लागत घटेगी और किसानों का मुनाफा बढ़ेगा – शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, 6 सितंबर 2025 – केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार द्वारा लागू की गई नई जीएसटी दरें किसानों के लिए वरदान साबित होंगी। भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा कि कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटाकर 18% से 5% कर दिया गया है, जिससे किसानों की लागत घटेगी और मुनाफा बढ़ेगा।

श्री चौहान ने बताया कि बायो-पेस्टीसाइड्स, माइक्रो न्यूट्रिएंट्स और उर्वरकों के कच्चे माल पर जीएसटी घटाया गया है, जिससे प्राकृतिक और ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, दुग्ध क्षेत्र में दूध और पनीर पर जीएसटी हटाए जाने से किसानों, पशुपालकों और दूध उत्पादकों को सीधा लाभ होगा।

कृषि मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि अब ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, पावर टिलर, मल्टी क्रॉप थ्रेशर और बीज-उर्वरक ड्रिल जैसी मशीनों की कीमतों में 25 हजार से 63 हजार रुपये तक की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इससे छोटे और मध्यम किसान भी आधुनिक कृषि उपकरणों का उपयोग कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि बटर, घी, शहद, मछली पालन और प्रोसेस्ड फूड पर भी जीएसटी कम किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आय बढ़ेगी। साथ ही, महिलाओं की स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups) को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा और “लखपति दीदी” अभियान को नई ताकत मिलेगी।

श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण भारत में मकान, स्कूल, पंचायत भवन और अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण में भी सीमेंट और लोहे पर जीएसटी घटने से लागत कम होगी। यह प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई ग्रामीण विकास कार्यक्रमों को गति देगा।

कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह सुधार कृषि, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और प्राकृतिक खेती को नई दिशा देंगे और किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को साकार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *