कश्मीर के सेब किसानों के लिए खुशखबरी है—भारतीय रेलवे ने आज दो वाहन पार्सल ट्रेनों से ताज़ा सेबों की लोडिंग शुरू कर दी है, जिनमें प्रत्येक आठ डिब्बों वाली ट्रेन 23 मीट्रिक टन सेब दिल्ली मंडी तक पहुंचाएगी और मांग बढ़ने पर अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने की सुविधा भी होगी। सेब सीजन के मद्देनज़र 13 सितंबर से बडगाम से आदर्श नगर तक रोज़ाना समयबद्ध पार्सल ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे व्यापारी और किसान ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। हाल ही में 9 अगस्त को पंजाब से 21 डिब्बों वाली पहली सीमेंट मालगाड़ी अनंतनाग पहुंची थी, जिसने कश्मीर को राष्ट्रीय मालवाहक नेटवर्क से जोड़ने में अहम कदम बढ़ाया और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को गति देने का मार्ग खोला। जून में उद्घाटित उधमपुर–श्रीनगर–बारामूला रेल लिंक अब कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ते हुए दो वंदे भारत ट्रेनों का संचालन भी कर रहा है, जो सौ प्रतिशत से अधिक यात्री क्षमता के साथ लोगों को सुलभ, किफायती और आरामदायक यात्रा का अनुभव दे रही हैं।
कश्मीर के ताज़ा सेब अब सीधे दिल्ली: रेलवे की नई डेली पार्सल एक्सप्रेस शुरू
