रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। अगले महीने की पहली तारीख से सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान केवल आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ता ही IRCTC की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से आरक्षित सामान्य टिकट बुक कर सकेंगे।
अभी तक यह नियम सिर्फ तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू था, लेकिन अब इसे सामान्य टिकटों की बुकिंग के शुरुआती 15 मिनट तक बढ़ा दिया गया है। मंत्रालय का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आरक्षण प्रणाली का लाभ आम यात्रियों तक पहुँचे और दलालों व बेईमान तत्वों द्वारा दुरुपयोग पर रोक लगे।
रेल मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) काउंटरों से टिकट बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
साथ ही, सामान्य आरक्षण खुलने के पहले दस मिनट तक अधिकृत टिकट एजेंटों को टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी, जैसा कि पहले से लागू है।
यात्रियों से अपील की गई है कि वे समय रहते अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कर लें, ताकि टिकट बुकिंग में कोई परेशानी न हो।
