करदाताओं के लिए बड़ी राहत—
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए
आयकर रिटर्न दाख़िल करने की समय सीमा एक दिन और बढ़ा दी है।
अब आप आज रात 12 बजे तक अपनी ITR जमा कर सकते हैं।
कल देर रात आयकर विभाग ने सोशल मीडिया पर यह अहम घोषणा करते हुए
देशभर के करदाताओं को राहत की साँस दी।
लंबा सफ़र, लाखों की मेहनत
मूल अंतिम तारीख थी 31 जुलाई,
फिर बढ़कर 15 सितंबर हुई,
और अब आख़िरी क्षणों में मिला यह इमरजेंसी एक्सटेंशन।
आयकर विभाग ने जानकारी दी है कि
अब तक 7 करोड़ से अधिक रिटर्न दाख़िल किए जा चुके हैं,
जिससे साफ़ है कि लोग ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं,
लेकिन देर करने वालों के लिए यह सोने पर सुहागा मौका है।
करदाताओं के लिए चेतावनी
रात 12 बजे का यह नया डेडलाइन अंतिम है—
अब और इंतज़ार नहीं!
अगर आप अब भी पीछे हैं, तो
“लॉग इन कीजिए, फाइल कीजिए,
और अपनी टैक्स जिम्मेदारी पूरी कीजिए।”
