एक्टर विजय को बम से उड़ाने की धमकी, घर के किले में तब्दील

तमिलनाडु में करूर की दर्दनाक रैली हादसे के महज़ एक दिन बाद तमिलगा वेत्रि कषगम (TVK) प्रमुख और साउथ सुपरस्टार विजय को बम से उड़ाने की धमकी ने सनसनी फैला दी। धमकी मिलते ही चेन्नई पुलिस हरकत में आ गई और विजय के नीलांकरई स्थित घर को सुरक्षा के कड़े घेरे में ले लिया।


घर के बाहर सुरक्षा बढ़ी, बम स्क्वॉड की छानबीन

  • चेन्नई पुलिस ने तुरंत CRPF जवानों की तैनाती कर दी।
  • बम निरोधक दस्ते और स्निफर डॉग्स ने घर के कोने-कोने की तलाशी ली।
  • राहत की बात यह रही कि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

करूर हादसे की पृष्ठभूमि

यह धमकी ठीक उस घटना के बाद आई है जब शनिवार रात विजय की रैली में भगदड़ मच गई थी।

  • 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 10 बच्चे, 17 महिलाएं और 13 पुरुष शामिल हैं।
  • करीब 60 लोग घायल, जिनमें दो की हालत नाज़ुक है।
    इस हादसे ने पूरे तमिलनाडु को हिला कर रख दिया था।

साइबर सेल की जांच जारी

अधिकारियों ने बताया कि धमकी वाला ईमेल महज़ एक हॉक्स (फर्जी मेल) साबित हुआ है, जिसका मकसद केवल अफरातफरी फैलाना था।

  • चेन्नई पुलिस की साइबर सेल अब ईमेल भेजने वाले की पहचान और मकसद की गहन जांच कर रही है।

तमिलनाडु में पहले से ही तनावपूर्ण माहौल के बीच इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को और सतर्क कर दिया है। सुपरस्टार विजय के घर के बाहर का नज़ारा फिलहाल एक किले जैसा है, जहां फैंस और स्थानीय लोग चिंतित नज़र आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *