कम GST दरें देंगी बचत और कारोबार को रफ्तार: PM मोदी

नई दिल्ली, 22 सितंबरप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि घटाई गई जीएसटी दरें देश के हर परिवार की बचत बढ़ाने के साथ ही कारोबार को आसान बनाएंगी। नवरात्रि के पहले दिन देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने इसे अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार की शुरुआत बताया और कहा कि यह पूरे देश में जीएसटी बचत उत्सव का संकेत है।

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि नई दरों से किसान, महिलाएं, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) सभी को सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा, कम जीएसटी दरों का मतलब हर परिवार के लिए अधिक बचत और व्यवसायों के लिए अधिक सुगमता है।

निवेश और विकास को मिलेगा प्रोत्साहन

मोदी ने कहा कि ये सुधार न केवल बचत को बढ़ावा देंगे, बल्कि देशभर में निवेश और विकास को भी गति देंगे, जिससे हर राज्य और क्षेत्र की प्रगति तेज होगी। उन्होंने यह भी बताया कि देश के कई दुकानदार और व्यापारी तब और अब के बोर्ड लगाकर पुराने और नए करों के अंतर को दिखा रहे हैं, जिससे लोगों को बदलाव का सीधा अहसास हो रहा है।

स्थानीय विनिर्माण और आत्मनिर्भर भारत पर असर

प्रधानमंत्री ने कहा कि कम कर, कम मूल्य और सरल नियम बेहतर बिक्री, कम अनुपाल (कंप्लायंस) बोझ और MSME सेक्टर के लिए नए अवसरों का मार्ग खोलेंगे। उनका मानना है कि यह सुधार देश के स्थानीय विनिर्माण आधार को मजबूत करेगा और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।

नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री का यह संदेश देशवासियों के लिए आर्थिक राहत और विकास की नई उम्मीद लेकर आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *