नई दिल्ली, 15 सितम्बर 2025 – सोशल मीडिया पर फैल रही रद्द होने की चर्चाओं के बीच SSC ने बड़ा ऐलान किया है: संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL 2025) निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरे देश में बिना रुकावट जारी है।
आयोग ने बताया कि 12 से 26 सितम्बर तक 129 शहरों के 227 केंद्रों पर रोज़ तीन पालियों में परीक्षाएं हो रही हैं, जिसमें 28 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हैं। अब तक 3,01,722 उम्मीदवार आसानी से परीक्षा दे चुके हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, कुल 2,435 पालियों में से केवल 25 ही प्रभावित हुईं और इनसे जुड़े 7,705 अभ्यर्थियों की परीक्षाएं वैकल्पिक तिथियों पर पहले ही री-शेड्यूल कर दी गई हैं।
एसएससी ने स्पष्ट कहा, “15 सितम्बर की सभी परीक्षाएं बिना किसी व्यवधान के चल रही हैं। किसी भी केंद्र पर रद्द करने की कोई बात नहीं।”
संदेश साफ़ है: CGL 2025 पर सोशल मीडिया की अफ़वाहों को दरकिनार करें—परीक्षाएं तय समय और पूरी सख़्ती से जारी हैं!
