अश्विनी वैष्णव करेंगे नाइलिट डिजिटल विश्वविद्यालय का शुभारंभ | युवाओं को मिलेगा AI और साइबर सुरक्षा में प्रशिक्षण

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2025 – केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव कल नई दिल्ली में एनआईईएलआईटी डिजिटल यूनिवर्सिटी (NIELIT Digital University) का शुभारंभ करेंगे। इस प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर सुरक्षा, डेटा साइंस, सेमीकंडक्टर और उभरती डिजिटल तकनीकों में उच्च-गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।


नाइलिट डिजिटल विश्वविद्यालय की खास बातें

  • उद्योग-केंद्रित डिजिटल कोर्स और वर्चुअल लैब उपलब्ध कराए जाएंगे।

  • युवाओं को भविष्य की नौकरियों के अनुरूप स्किल विकसित करने में मदद मिलेगी।

  • अग्रणी उद्योग भागीदार और शैक्षणिक संस्थान मिलकर कोर्स तैयार करेंगे।

  • डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में भारत की वैश्विक नेतृत्व क्षमता को मजबूती मिलेगी।


5 नए NIELIT केंद्रों का उद्घाटन

श्री वैष्णव वर्चुअल माध्यम से देश में 5 नए NIELIT केंद्रों का भी उद्घाटन करेंगे:

  • मुजफ्फरपुर (बिहार)

  • बालासोर (ओडिशा)

  • तिरुपति (आंध्र प्रदेश)

  • लुंगलेई (मिज़ोरम)

  • दमन (दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव)

इन नए केंद्रों से तकनीकी शिक्षा का विस्तार होगा और देश में डिजिटल सशक्तिकरण को गति मिलेगी।


कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

  • पैनल चर्चा“शिक्षा के डिजिटलीकरण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका” विषय पर।

  • DevSecOps कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान।

  • उद्योग-शिक्षा साझेदारी को मजबूत करने के लिए MoU पर हस्ताक्षर।

  • 1500 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति, जिनमें विद्यार्थी, तकनीकी विशेषज्ञ और शिक्षाविद शामिल होंगे।


NIELIT की भूमिका और उपलब्धियां

  • NIELIT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त वैज्ञानिक संस्था है।

  • वर्तमान में 56 केंद्र, 750 से अधिक मान्यता प्राप्त संस्थान और 9,000+ सुविधा केंद्र देशभर में कार्यरत।

  • अब तक लाखों छात्रों को आईसीटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में प्रशिक्षित कर प्रमाण-पत्र दिया गया।

  • शिक्षा मंत्रालय द्वारा विशिष्ट श्रेणी का विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त।

  • मुख्य परिसर रोपड़ (पंजाब) में और 11 अन्य परिसर देश के विभिन्न राज्यों में।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *