“एशिया कप का महासंग्राम: ग्रुप-B में आज अफ़ग़ानिस्तान बनाम श्रीलंका की रोमांचक भिड़ंत!

Sports Desk अबू धाबी का मैदान तैयार, रोमांच चरम पर
एशिया कप ट्वेंटी-20 क्रिकेट के ग्रुप-B के महत्त्वपूर्ण मुकाबले में आज अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका आमने-सामने होंगे। भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होने वाला यह मैच अफ़ग़ानिस्तान के लिए करो या मरो जैसा है—सुपर-4 में जगह बनाने के लिए जीत हर हाल में ज़रूरी है।


कल का धमाकेदार नतीजा
इससे पहले, ग्रुप-A में पाकिस्तान ने मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात पर 41 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। पाकिस्तान ने 147 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में यूएई की पूरी टीम सिर्फ 105 रन पर सिमट गई।

अब पाकिस्तान भारत के साथ सुपर-4 में प्रवेश कर चुका है, जबकि संयुक्त अरब अमीरात का सफ़र यहीं समाप्त हो गया।


आज की रात का मुकाबला तय करेगा कि ग्रुप-B से कौन सुपर-4 की दौड़ में कदम रखेगा—क्या अफ़ग़ानिस्तान इतिहास रचेगा या श्रीलंका रोकेगा उनकी रफ़्तार?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *