डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली – तमिलनाडु के करूर में रैली के दौरान हुई भयावह भगदड़ के कई घंटे बाद अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय का पहला बयान सामने आया है। इस हादसे में 36 लोगों की मौत और कई के घायल होने से पूरे राज्य में गहरा शोक फैल गया है।
विजय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपना दर्द साझा करते हुए लिखा, “मेरा दिल टूट गया है; मैं असहनीय और अवर्णनीय पीड़ा तथा दुःख से कराह रहा हूं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं करूर में अपनी जान गंवाने वाले अपने प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट करता हूं। अस्पताल में इलाज करा रहे सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
इस मार्मिक बयान ने एक बार फिर इस त्रासदी की गहराई को उजागर कर दिया है। करूर की यह घटना तमिलनाडु और पूरे देश के लिए बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली याद बन गई है।
