छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ा सफलता हाथ लगी। तिरियारपानी के घने जंगलों में रविवार को हुई इस कार्रवाई में एक महिला सहित तीन नक्सली मारे गए। इन पर कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण एलेसेला ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम को खुफिया सूचना मिली थी कि छिंदखड़क और तिरियारपानी गाँवों के बीच 7–8 माओवादी छिपे हैं। सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जैसे ही जवानों ने इलाके को घेरा, नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में तीन माओवादी ढेर हो गए।
मारे गए नक्सलियों में सीतांडी-नगरी एरिया कमेटी का सचिव श्रवण मड़कम उर्फ विश्वनाथ भी शामिल है, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था। मौके से एक एसएलआर, एक राइफल, एक 12 बोर की बंदूक और भारी मात्रा में माओवादी सामग्री बरामद की गई है।
सुरक्षा बलों की इस सफलता से इलाके में नक्सलियों की कमर टूटने की उम्मीद है। स्थानीय लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं और अभियान अभी जारी है।
