नई दिल्ली, 9 सितम्बर 2025
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी 10 सितम्बर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कोलकाता की अलीपुर क्षेत्रीय प्रयोगशाला में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) परीक्षण सुविधा का उद्घाटन करेंगे। यह पहल भारत के सतत गतिशीलता और कार्बन उत्सर्जन में कमी के मिशन के अनुरूप है।
विश्व स्तरीय परीक्षण अवसंरचना
नई परीक्षण सुविधा ईवी बैटरियों और उनके पुर्जों पर निम्नलिखित महत्वपूर्ण परीक्षण करने में सक्षम होगी:
- विद्युत सुरक्षा
- एफसीसी/आईएसईडी अनुपालन
- कार्यात्मक सुरक्षा और स्थायित्व
- जलवायु परीक्षण (आईपी, यूवी, संक्षारण)
- यांत्रिक एवं भौतिक सुरक्षा (ज्वलनशीलता, ग्लो वायर आदि)
यह सुविधा विशेष रूप से पूर्वी भारत के ईवी निर्माताओं को विश्वसनीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त परीक्षण व प्रमाणन उपलब्ध कराएगी।
घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा
- यह केंद्र भारत में ईवी गुणवत्ता आश्वासन का राष्ट्रीय मानक बनेगा।
- निर्माताओं को शीघ्र त्रुटि पहचान, बेहतर उत्पाद विश्वसनीयता और कठोर सुरक्षा नियमों के अनुपालन में सहायता मिलेगी।
- घरेलू उद्योग को सशक्त करते हुए आयात पर निर्भरता कम होगी और परीक्षण सेवाएँ किफ़ायती रूप से उपलब्ध होंगी।
हरित गतिशीलता की दिशा में कदम
भारत ने 2030 तक 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच (30@30) का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कठोर परीक्षण, सत्यापन और प्रमाणन आवश्यक हैं। नई सुविधा से इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ताओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और भारत की ग्रीन मोबिलिटी यात्रा को गति मिलेगी।
सरकार की प्रतिबद्धता
इस सुविधा की स्थापना सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत एक मजबूत ईवी इकोसिस्टम का निर्माण, आयात पर निर्भरता में कमी और वैश्विक स्तर पर एनटीएच (राष्ट्रीय परीक्षण गृह) को गुणवत्ता आश्वासन अवसंरचना का अग्रणी संस्थान बनाना शामिल है।
