भारतीय निशानेबाज़ों का कमाल: ISSF जूनियर विश्व कप में 5 पदकों की शानदार शुरुआत!

नई दिल्ली में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भारतीय निशानेबाज़ों ने पहले ही दिन देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। सटीक निशाने और अटूट आत्मविश्वास के दम पर उन्होंने कुल पाँच पदक जीतकर तिरंगे की शान बढ़ाई।


महिलाओं का दमदार प्रदर्शन

महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में भारत ने शानदार क्लीन स्वीप किया—

  • अनुष्का – स्वर्ण पदक
  • अंशिका – रजत पदक
  • आध्या अग्रवाल – कांस्य पदक

इन तीनों शूटरों ने अपनी बेहतरीन फायरिंग और अदम्य साहस से साबित किया कि भारतीय बेटियां हर चुनौती में अव्वल हैं।


पुरुषों की सटीक निशानेबाज़ी

इसी स्पर्धा के पुरुष वर्ग में भी भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल दिखाया—

  • दीपेंद्र सिंह शेखावत – रजत पदक
  • रोहित कन्यान – कांस्य पदक

दोनों ने अंतिम क्षण तक शानदार मुकाबला कर देश को गर्व का अहसास कराया।


गर्व का क्षण

पाँच पदकों की यह चमकदार शुरुआत भारतीय निशानेबाज़ों की मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति जुनून की कहानी कहती है। यह जीत आने वाले दिनों में और बड़ी सफलताओं का संकेत है।

टीम इंडिया को सलाम! आपके निशाने ने एक बार फिर पूरे देश को गर्व से भर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *