नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। महिला हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय महिला टीम को चीन के खिलाफ 4-1 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे अगले साल होने वाले महिला हॉकी वर्ल्ड कप में उसकी सीधी एंट्री का सपना टूट गया। इस जीत के साथ चीन महिला टीम ने वर्ल्ड कप के लिए सीधा क्वालिफाई कर लिया।
भारत की अच्छी शुरुआत, लेकिन बढ़त कायम नहीं
मुलाकात की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही। पहले ही मिनट (0:59) में नवनीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। पहले क्वार्टर के बाद स्कोर 1-0 रहा, लेकिन दूसरे क्वार्टर में चीन की ओयू जिक्सिया ने 20वें मिनट में बराबरी कर दी। हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 था।
चीन का दबदबा और लगातार गोल
तीसरे क्वार्टर में ली हांग ने 40वें मिनट में गोल कर चीन को 2-1 की बढ़त दी। चौथे क्वार्टर में जू मीरोग (50वें मिनट) और झोंग जियाकी (52वें मिनट) ने लगातार गोल कर भारत को वापसी का मौका नहीं दिया।
वर्ल्ड कप के लिए और मेहनत की ज़रूरत
मैच खत्म होने तक चीन 4-1 से विजयी रहा। इस नतीजे के साथ भारत को अब वर्ल्ड कप टिकट पाने के लिए क्वालिफायर टूर्नामेंट से गुजरना होगा। भारतीय टीम को आगामी प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन कर अपनी जगह बनानी होगी।
