नई दिल्ली में सनसनीखेज़ घटनाक्रम—राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की तुरंत गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। स्वामी पर ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के दौरान यौन उत्पीड़न और अश्लील व्यवहार सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं।
आरोपों ने मचाई हलचल
रिपोर्टों के मुताबिक आरोपी ने अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया और अवांछित हरकतों से पीड़ितों को परेशान किया। यह मामला सामने आते ही पूरे शैक्षणिक और धार्मिक जगत में हलचल मच गई है।
आयोग की सख़्त चेतावनी
महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने निजी संस्थान के निदेशक और प्रबंधन समिति से जुड़े इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए तीन दिनों के भीतर विस्तृत स्थिति रिपोर्ट माँगी है। साथ ही, आयोग ने पीड़ितों की सुरक्षा और मनोवैज्ञानिक परामर्श की तत्काल व्यवस्था करने पर ज़ोर दिया है।
अब सबकी नज़र पुलिस पर
आयोग के निर्देश के बाद अब यह मामला दिल्ली पुलिस के लिए अग्निपरीक्षा बन गया है। क्या आरोपी की गिरफ्तारी में तेजी आएगी या जांच नई परतें खोलेगी—इस पर पूरे देश की नज़रें टिकी हैं।
