देश को मिला स्वदेशी 4G स्टैक का तोहफ़ा, PM मोदी ने किया 1 लाख BSNL टावरों का उद्घाटन

झारसुगुडा (ओडिशा) – भारत के डिजिटल भविष्य को नई उड़ान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया। उन्होंने पूरे देश में 97,500 से अधिक नए 4G मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया, जिनमें से 92,600 टावर पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से तैयार हैं।

डिजिटल इंडिया को नई रफ्तार

करीब 37,000 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित ये टावर देश के लगभग 30,000 गाँवों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुँचाएँगे। ओडिशा के झारसुगुडा में इस सेवा की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत पहले 2G, 3G और 4G तकनीक में पिछड़ रहा था, लेकिन आज हम अपना दूरसंचार नेटवर्क खुद बनाने वाले चुनिंदा देशों में शामिल हो गए हैं।”

सुधारों का असर

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 2014 के बाद हुए आर्थिक सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि 2017 में जीएसटी लागू होने से नागरिकों पर कर का बोझ कम हुआ और कारोबार के नए अवसर पैदा हुए।

रेल और स्वास्थ्य में भी नई सौगात

इसी दौरे में उन्होंने ओडिशा के बरहामपुर से गुजरात के सूरत (उधना) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। साथ ही, दो बड़े मेडिकल कॉलेजों—बरहामपुर का एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और संबलपुर का वीआईएमएसएआर—को विश्वस्तरीय सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों में अपग्रेड करने की घोषणा की।

ओडिशा के लिए सुनहरा दशक

राज्य की औद्योगिक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि हाल ही में दो सेमीकंडक्टर इकाइयों और एक सेमीकंडक्टर पार्क को मंजूरी मिली है, जो ओडिशा को नए विकास पथ पर ले जाएगा। उन्होंने कहा, “यह दशक ओडिशा को समृद्ध बनाने वाला है।”

दोहरी इंजन सरकार की तारीफ

कार्यक्रम में शामिल ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी को “दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता” बताते हुए कहा कि वे राज्य के साढ़े चार करोड़ लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

देश को मजबूत डिजिटल बुनियादी ढांचा, तेज़ इंटरनेट और स्वास्थ्य-शिक्षा में नई सुविधाएं देने वाला यह दिन भारत की आत्मनिर्भरता और तकनीकी क्षमता का सशक्त प्रतीक बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *