नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 15 तारीख तक मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई महत्त्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनसे बुनियादी ढांचा, व्यापार और पर्यटन को नई गति मिलने की उम्मीद है।
मिजोरम दौरा
प्रधानमंत्री अपने दौरे की शुरुआत मिजोरम से करेंगे, जहां वे बेराबी–सैरांग नई रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। लगभग 51 किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर 8,000 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस लाइन के शुरू होने से राजधानी आइजोल को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इससे पहले गुवाहाटी, अगरतला और ईटानगर ही पूर्वोत्तर की ऐसी राजधानियाँ थीं जो रेल नेटवर्क से जुड़ी थीं।
प्रधानमंत्री यहाँ से तीन नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएँगे—सैरांग से दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सैरांग–कोलकाता एक्सप्रेस और सैरांग–गुवाहाटी एक्सप्रेस।
मणिपुर दौरा
मिजोरम के बाद प्रधानमंत्री मणिपुर पहुँचेंगे। यहाँ वे लगभग 8,500 करोड़ रुपये की कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
असम दौरा
असम में श्री मोदी गुवाहाटी में प्रख्यात गायक और भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास भी करेंगे।
पश्चिम बंगाल दौरा
कोलकाता में प्रधानमंत्री 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन देश की सुरक्षा और सामरिक रणनीति के लिहाज़ से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बिहार दौरा
अपने कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री बिहार पहुँचेंगे। यहाँ वे पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना करेंगे और लगभग 36,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
