Mohammad Siraj WTC 2025: ‘मियां भाई’ ने तोड़ी मिचेल स्टार्क की बादशाहत, बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

नई दिल्ली (Digital Desk): भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) में तहलका मचा दिया है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को पछाड़कर इस साल WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया है।


सिराज का मैजिक: 31 विकेट

सिराज ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरा विकेट झटकते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

  • 2025 में WTC के मैचों में मोहम्मद सिराज ने अब तक 31 विकेट लिए हैं।

  • इसी के साथ उन्होंने स्टार्क की बादशाहत खत्म कर दी।


मिचेल स्टार्क खिसके दूसरे पायदान पर

ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर पेसर मिचेल स्टार्क इस साल 7 मैचों में 29 विकेट ले चुके हैं।

  • सिराज से पीछे होने के बाद अब वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

  • लंबे समय तक स्टार्क WTC 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए थे।


Nathen Lyon तीसरे, Joseph चौथे

  • ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नैथन लायन ने 6 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं और वे तीसरे नंबर पर हैं।

  • वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज शमर जोसेफ ने सिर्फ 3 मैचों में 22 विकेट लिए हैं और चौथे स्थान पर काबिज़ हैं।


Josh Tongue टॉप-5 में शामिल

इंग्लैंड के पेसर जोश टंग (Josh Tongue) भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

  • उन्होंने 2025 में 4 मैच खेलकर 21 विकेट लिए हैं।

  • वे टॉप-5 में पांचवें स्थान पर हैं।


WTC 2025 Most Wickets: टॉप-5 गेंदबाज

  1. मोहम्मद सिराज (भारत) – 31 विकेट

  2. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 29 विकेट

  3. नैथन लायन (ऑस्ट्रेलिया) – 24 विकेट

  4. शमर जोसेफ (वेस्टइंडीज़) – 22 विकेट

  5. जोश टंग (इंग्लैंड) – 21 विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *