एडटेक की दुनिया में इतिहास रचते हुए फिजिक्सवाला (Physics Wallah) के को-फाउंडर अलख पांडे अब देश के सबसे तेज़ी से अमीर बनने वाले उद्यमियों में शामिल हो गए हैं।
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, अलख पांडे की नेटवर्थ अब 14,510 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है — जो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की अनुमानित संपत्ति 12,490 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा है।
एक साल में 223% की छलांग
पिछले एक साल में अलख पांडे और उनके सह-संस्थापक प्रतीक महेश्वरी की संपत्ति में 223 प्रतिशत की अभूतपूर्व बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
यह उछाल ऐसे समय में आई है जब कंपनी को वित्त वर्ष 2025 में ₹243 करोड़ का घाटा हुआ।
हालाँकि, यह घाटा पिछले वर्ष के ₹1,131 करोड़ से करीब 78% कम है — यानी कंपनी धीरे-धीरे घाटे से उभरने की दिशा में है।
आय में भी जबरदस्त बढ़ोतरी
Physics Wallah की आय वित्त वर्ष 2024 के ₹1,940 करोड़ से बढ़कर ₹2,886 करोड़ हो गई है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह सफलता कंपनी की मजबूत ब्रांडिंग, छात्रों के बीच बढ़ते भरोसे और शिक्षा क्षेत्र में डिजिटलीकरण की लहर का नतीजा है।
IPO की तैयारी में Physics Wallah
सूत्रों के अनुसार, Physics Wallah इस साल के अंत तक IPO लॉन्च करने की तैयारी में है।
कंपनी ने SEBI को ड्राफ्ट पेपर्स जमा कर दिए हैं और अब रेगुलेटर की मंजूरी के बाद जल्द ही RHP दाखिल करने की संभावना है।
इससे कंपनी की वैल्यूएशन और भी ऊपर जाने की उम्मीद है।
प्रयागराज से फोर्ब्स लिस्ट तक का सफर
अलख पांडे का सफर किसी प्रेरक कहानी से कम नहीं है।
प्रयागराज में जन्मे अलख ने कानपुर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU) से B.Tech शुरू की, लेकिन तीसरे वर्ष में ही पढ़ाई छोड़ दी।
उन्होंने 2016 में ‘Physics Wallah’ नाम से यूट्यूब चैनल बनाया, जहाँ से IIT-JEE और NEET की तैयारी कराने का उनका सफर शुरू हुआ।
आज यही चैनल एक एडटेक यूनिकॉर्न कंपनी में बदल चुका है, जो लाखों छात्रों की सफलता की कहानी बन चुका है।
