केंद्रीय मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला: महंगाई भत्ता 3% बढ़ा, MSP और नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी

नई दिल्ली में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन निर्णयों की जानकारी दी।

केंद्रीय कर्मचारियों को राहत: महंगाई भत्ता 3% बढ़ा

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ता (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इस फैसले से लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा लाभ मिलेगा।

कृषि क्षेत्र को बढ़ावा

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए आगामी छह महीनों की विशेष योजना को स्वीकृति दी जाएगी। साथ ही, रबी सीजन की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है।

शिक्षा और सांस्कृतिक क्षेत्र में कदम

शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, मंत्रिमंडल ने वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर जश्न मनाने का भी ऐलान किया।

कुल आर्थिक प्रभाव

मंत्रिमंडल की इन घोषणाओं और योजनाओं पर सरकार का कुल व्यय लगभग 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *