नई दिल्ली | सितम्बर 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाएगी। नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि इस दौरान स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा जैसे विषयों पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेवा और स्वच्छता जैसे मूलभूत मूल्यों को भारतीय राजनीति में विशेष स्थान दिया है और प्रकृति संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के कारण भारत पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में लगातार प्रगति कर रहा है।
