PM नरेंद्र मोदी और उनकी मां हीराबेन को लेकर बनाए गए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के वीडियो के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. दिल्ली पुलिस ने शनिवार (13 सितंबर, 2025) को बिहार कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बुधवार (10 सितंबर, 2025) को एआई/डीपफेक वीडियो शेयर करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. एफआईआर में ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां की छवि खराब करना और बदनाम करने- कानून, नैतिकता और महिलाओं की गरिमा का घोर उल्लंघन’ करने के मामले में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 18(2), 336(3), 336(4), 340(2), 352, 356(2) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने ये एफआईआर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के चुनाव सेल के संयोजक संकेत गुप्ता की ओर से कांग्रेस के खिलाफ की गई शिकायत पर आधार पर दर्ज की है.
PM मोदी और उनकी मां के नकली AI वीडियो पर कांग्रेस IT सेल के खिलाफ FIR दर्ज
